Home जौनपुर Jaunpur News ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम सभा के लोगों ने जाहिर खुशी

Jaunpur News ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम सभा के लोगों ने जाहिर खुशी

0

 

 हिन्दी दैनिक आदित्य टाइम्स के प्रकाशन व युवा समाजसेवी के मांग पर लगा ट्रांसफार्मर 

आदित्य टाइम्स संवाद 

शाहगंज 

खुटहन विद्युत उपकेंद्र के इमामपुर गांव में गत  दिनों से  ढाई सौ केवी के ट्रांसफार्मर  आज लग जाने से लोगों ने खुशी जाहिर की। इस खबर को अखबार द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था

 युवा  समाज सेवी सुजीत वर्मा के मांग व पैरवी पर एसडीओ सतीश कुमार सिंह तथा जे ई रोहिताश के तुरंत तत्पर से आज ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण इमामपुर के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा को धन्यवाद अर्पित किए । इस अवसर पर समाजसेवी के साथ लोगों ने ट्रांसफार्मर का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद ट्रांसफार्मर को लगाया गया। इस अवसर पर जितेंद्र मोदनवाल,जय हिंद गौतम, मनोज सोनी बृजेश गौतम मोहम्मद रुस्तम संदीप सोनी रितेश अग्रहरि , डब्लू पंडित गुड्डू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Aawaz News