Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: मां की डांट से नाराज युवती ने कीटनाशक खाकर...

Jaunpur news जौनपुर: मां की डांट से नाराज युवती ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती

0

 

जौनपुर। मां की डांट-फटकार से नाराज होकर एक 20 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नैमीपुर गांव निवासी अमरदेव चौहान की पुत्री सविता चौहान (20 वर्ष) को रविवार रात मां ने किसी बात पर डांट-फटकार लगा दी। इससे नाराज होकर सविता ने कीटनाशक पी लिया।

अस्पताल में उपचार जारी

कीटनाशक के असर से युवती की हालत बिगड़ गई तो परिजन तत्काल उसे जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: रोडवेज बस की टक्कर से पति-पत्नी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Next articleJaunpur News जौनपुर: ऑपरेशन क्लीन-02 के तहत 525 वाहनों की नीलामी, ₹48.45 लाख की आय