Home जौनपुर Ghazipur News गाजीपुर: आटा चक्की की दुकान में युवक ने लगाई फांसी,...

Ghazipur News गाजीपुर: आटा चक्की की दुकान में युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से गांव में सनसनी

0

 

गाजीपुर: आटा चक्की की दुकान में युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से गांव में सनसनी

आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर।
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 26 वर्षीय युवक सूर्यवंशी विश्वकर्मा ने अपनी आटा चक्की की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह की है, जब परिजनों ने उन्हें गाय को चारा डालने न आते देखा तो चिंता जताई।

परिजनों की खोजबीन के बाद छोटे भाई सर्वजीत दुकान में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि सूर्यवंशी का शव टीनशेड की लोहे की पाइप से लटक रहा था। उन्होंने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। भाई के चिल्लाने पर ग्रामीण और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, मृतक 6 भाइयों और 3 बहनों में चौथे नंबर पर था और अभी तक अविवाहित था। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


मुख्य बिंदु (Highlights):

  • नंदगंज के सिहोरी गांव की घटना
  • आटा चक्की की दुकान में युवक ने गमछे से लगाई फांसी
  • भाई ने दुकान में जाकर देखा शव, मचा हड़कंप
  • आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
Previous articleGhazipur News गाजीपुर: नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, बक्शू बाबा कोचिंग का कर्मचारी फैयाज खान गिरफ्तार
Next articleAzamgarh News आजमगढ़ दौरे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल