Home पूर्वांचल Azamgarh news आजमगढ़ : गांगी नदी में मिला महिला का अर्धनग्न ...

Azamgarh news आजमगढ़ : गांगी नदी में मिला महिला का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका

0

मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम पहुंची थी

आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार तड़के गांगी नदी में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय, कोतवाल विमल प्रकाश राय, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान चेवार पूरब बनवासी बस्ती की रहने वाली 37 वर्षीय प्रनिला, पत्नी भानु के रूप में हुई। वह दो दिन पहले से अपने घर से लापता थी। बुधवार सुबह उसका शव नदी में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शरीर पर कपड़े पूरी तरह न होने से हिंसा या दुर्व्यवहार की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति भानु घटना के बाद से फरार है, जिससे उस पर संदेह गहरा गया है। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
प्रनिला की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 5 और 6 वर्ष है। उसका मायका जौनपुर के बर्दिया गांव में है। घटना की सूचना पर मृतका के ससुर रामलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार पति भानु की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: गांजा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार
Next articleराहुल-खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग, जम्मू कश्मीर पर कह दिया ये