Home उत्तर प्रदेश Kannauj News कन्नौज में पलटी जौनपुर से दिल्ली जा रही डबल...

Kannauj News कन्नौज में पलटी जौनपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस, 40 से अधिक यात्री घायल ,कई गंभीर

0

कन्नौज / एक्सप्रेस वे….

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा………!!

जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे गिरी।

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, कई पलटीं खाकर बस गहरी खंदक में गिरी।

बस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल, कुछ की हालत नाजुक।

30 घायलों का सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा उपचार के लिए भेजा गया।

घटना स्थल पर ASP, CO समेत कई थाने की पुलिस मौजूद।

कई एंबुलेंस के सहारे पुलिस वा यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र के 159 K.M माइल्स पर हुआ हादसा।

Previous articleJaunpur News गोमती नदी का अस्तित्व खतरें, बूंद बूंद पानी को खुद तरस रही है आदि गंगा
Next articleAUS vs AFG: अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, विश्व कप सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here