जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर पोस्ट सरायमोहद्दीनपुर के राम आशीष पुत्र शंकर का चयन प्रोविडेंट कमिश्नर ऑफिसर के पद पर हुआ है।
संघ लोक सेवा आयोग ,यूपीएससी, UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 159 पदों में राम आशीष को 77 सी रैंक मिली।
कर्मचारी भविष्य निधि ईपीएफओ में सहायक आयुक्त चुने जाने के बाद प्रथम घर आगमन के पश्चात समाजवादी पार्टी के युवा नेता/ सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी है ।
राम आशीष के चयन पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
![](https://aavaj.com/wp-content/uploads/IMG-20240728-WA0010-652x1024.jpg)
![](https://aavaj.com/wp-content/uploads/IMG-20240728-WA0011-990x1024.jpg)
![](https://aavaj.com/wp-content/uploads/images-3-2.jpeg)