Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: सेफ्टी टैंक बनाने के विवाद में भिड़े दो पक्ष,फायरिंग...

Azamgarh News आजमगढ़: सेफ्टी टैंक बनाने के विवाद में भिड़े दो पक्ष,फायरिंग में दो घायल

0

जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की घटना,हमलावर की गिरफ्तारी को पुलिस की 4 टीम लगीं

आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव में सुबह सेफ्टी टैंक बनाने को लेकर दो पट्टीदारों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद एक पक्ष के युवक ने दौड़ा कर गोली चला दी। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह अपने जमीन में सेफ्टी टैंक बना रहे थे। उनके ही पट्टीदार अभिषेक सिंह और बृजमोहन सिंह इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर गुड्डू सिंह का पुत्र घर से रिवाल्वर लेकर आया और फायर कर दिया। जिससे दो लोगों को गोली लग गई। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गोली कमर से नीचे लगी है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Previous articleJaunpur News खुटहन में बिजली व्यवस्था चरमराई, ट्रिपिंग से परेशान आम जनता
Next articleJaunpur News रीवा के ड्राइवर के साथ लूट: प्रयागराज से सवारी लेकर निकले थे, सुजानगंज में मारपीट कर लूटी गई कार