25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में संजीव पांडे और शिरीना बानों ने नाम रोशन किया
आजमगढ़: 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्टेट स्तर पर द्वितीय रैंक (सिल्वर मेडल) प्राप्त करने वाले एसपी सिटी के स्टेनों व महिला आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 05-05 हजार रूपयें के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया । यू0पी0 स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 जनपद प्रयागराज में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें संजीव पाण्डेय, स्टेनो (एसपी सिटी आजमगढ़) द्वारा उ0प्र0 (पुलिस सेवाएं) में 2nd रैंक (सिल्वर मेंडल) प्राप्त किया गया तथा 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता (महिला) में महिला आरक्षी शिरीना बानों द्वारा उ0प्र0 (पुलिस सेवाएं) में स्टेट स्तर पर 2nd रैंक (सिल्वर मेंडल) प्राप्त किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 19.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा उक्त स्टेनों व महिला आरक्षी को 05-05 हजार रूपयें का नकद पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।