Home पूर्वांचल Azamgarh News: जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान को लेकर डीएम...

Azamgarh News: जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान को लेकर डीएम ने दी चेतावनी

0

निचले एवं गरीब स्तर के लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड शत प्रतिशत बनाएं – डीएम

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

आजमगढ़ 20 मई– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान में जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़, हरैया, तरवां द्वारा भुगतान काफी कम किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं 15 दिन अंदर शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर यदि शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो वेतन रोकते हुए निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली 73 आशाओं को नोटिस देते हुए सेवा से कार्यमुक्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण को UWIN पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से फीड कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर आशा और एएनएम की बैठक कर तकनीकी प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिलाकर टीकाकरण कों UWIN पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिक्त उपकेंद्र पर एएनएम की पोस्टिंग दो से तीन कार्यदिवस करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने डब्ल्यूएचओ को एचएमआईएस पोर्टल पर एमआर 1 एवं एमआर 2 टीकाकरण को फीड कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिया कि टीबी मरीजों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं अन्य जितने भी निचले एवं गरीब स्तर के व्यक्ति हैं, उनका शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से आशा एवं एएनएम सूची लेकर गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा कार्य में सुधार किए जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण अभियान के तहत आधुनिक तकनिकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एएनएम की 05 छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से टैबलेट का वितरण किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, एसीएमओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleछत्तीसगढ़ मुठभेड़: 1 करोड़ के इनामी नक्सली नेता बसवराज सहित 30 नक्सली ढेर
Next articleAzamgarh News: वेदांता अस्पताल में हंगामा करने पर दो नामजद समेत 12 पर एफआईआर