मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जमुखा गांव की घटना,पुलिस ने शव कब्जे में लिया
आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जमुखा गांव में जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत के किनारे पर लगाए तार जिसमें विद्युत करेंट प्रवाहित हो रहा था उस करेंट की चपेट में आने से खेत के स्वामी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जमुखा ग्राम में संतोष शर्मा पुत्र रमेश शर्मा 45 वर्ष खुद के खेत मे दौड़ाए गए बिजली तार में फंसकर मौत हो गई, तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर संतोष शर्मा एक निजी कम्पनी में काम करता था ,घर पर बड़ा भाई कैलाश पुत्र रमेश शर्मा रहता है छोटा भाई मुंबई रहता है, मृतक संतोष अपनी पत्नी रेखा और तीन पुत्रियों स्वेता सानिया और अनन्या के साथ वाराणसी रहता था, वह प्रायः घर आया करता था। बताया गया है कि गुरुवार को संतोष घर आया था बगल के गांव एक निमंत्रण से भोजन कर के घर आया। संतोष का घर खेत के एक हिस्से मे ही बना है, रात में शौच के लिए वह खेत गया था जहाँ तार में फंसकर मौत हो गई, बाहर सोए बड़ा भाई को कुछ शोर सुनाई दिया तो वह उठकर आस पास के लोंगो को बुलाकर भाई को उठाकर घर लाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।सुबह घटना की जानकारी होने पर इनके पैतृक गांव मऊ परासिन और जमुखा से सैकड़ो लोग घर पँहुच गए, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम क्षेत्राधिकारी लालगंज मौके पर पँहुच गए पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।संतोष के पिता मूल रूप से पड़ोस के गांव मऊ परासिन के रहने वाले थे ग्राम जमुखा में जमीन लेकर घर बनवाकर अपने तीन बेटों के साथ बस गए हैं।