Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: एसटीएफ ने 50 हजार ₹ के इनामी जाकिर को...

Azamgarh News आजमगढ़: एसटीएफ ने 50 हजार ₹ के इनामी जाकिर को गिरफ्तार किया

0

एसटीएफ ने मुंबई से पकड़ा,बिलरियागंज निवासी से कोयला सप्लाई के नाम पर हड़पे थे लाखों रुपए

दिनांक- 27.09.2014 को वादी मो0 सादिक पुत्र रिजवान निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि अभियुक्तगण जाकिर खान पुत्र स्व0 याकूब खान निवासी वार्ड न0 29 पेड़ी वाली गली जिला हरदहा मध्यप्रदेश द्वारा खुद को कोयले की सप्लाई का कारोबारी बताते हुए कोयले सफ्लाई देने के नाम पर दिनांक 29.01.2013 को 20 लाख दिनांक 05.02.2013 को 12 लाख रुपया व दिनांक- 06.03.13 को 10 लाख रुपया दिनांक 11.03.13 को 10 लाख रुपया , दि0 11.03.12 को 10 लाख रुपया , दिनांक 12.03.13 को 10 लाख रुपया कुल 62 लाख रुपया ले लिया और कोयले की सफ्लाई भी नही किया । तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 259/14 धारा 406/419/420/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था । जिस पर उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय द्वारा 50,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया । एसटीएफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ टीम द्वारा रूपये 50,000/-के पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्त जाकिर खान की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ अभियुक्त जाकिर खान वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट में मौजूद होने की सूचना पर उ0नि0 श्री जावेद आलम सिददीकी, उ0नि0 चन्द्रप्रकाष मिश्र, मुख्य आरक्षी मृत्यंजय सिंह, मुख्य आरक्षी यषवन्त कुमार सिंह व आ0 चालक कुमुदेष कुमार की टीम द्वारा बिल्डिंग नम्बर-22 मकान न0-22 पार्क साइट थाना पार्क साइट बिक्रौली, वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र से अभियुक्त जाकिर खाऩ को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान ने पूछताछ में बताया कि वह नागालैण्ड (नागमी मोडा) में कोल माइनिंग का काम करता था। थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ के रहने वाले रिजवान से कोयला बेचने के सम्बन्ध में कुल 62 लाख रू0 एडवांस पैसा लिया गया था जिसमें से उसे 40 लाख का कोयला दिया था। कोल माइनिंग में नुकसान होने की वजह से कोल माइनिंग बंद करनी पडी और उसके द्वारा बकाया रूपया वापस नही किया गया जिसके सम्बन्ध में रिजवान द्वारा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसकी जानकारी होने पर वह मुम्बई स्थित उपरोक्त पते पर लुक छिपकर रहने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान को 31वें न्यायालय विक्रोली (पूर्व) मुम्बई के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद आजमगढ लाकर सक्षम न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 02.07.2025 को प्रस्तुत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में – एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ उ0नि0 जावेद आलम सिद्दिकी, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश मिश्र एसटीएफ मुख्यालय,हे0का0 मृत्युजंय कुमार सिंह एसटीएफ मुख्यालय, हे0का0 यशवन्त कुमार सिंह एसटीएफ मुख्यालय ,
का0 कुम्भदेश कुमार एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ शामिल रहे।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: नकली जर्दा बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले को 07 वर्ष का कठोर कारावास
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: मण्डलायुक्त ने की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा