पवई थाना क्षेत्र की घटना, मौसम खराब हुआ तो बाहर बंधी बकरी हटाने गई थी महिला
आजमगढ़:जिले के पवई थाना के डेहरी में बीती रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय सरिता गौड़ की मौत हो गई। सरिता, पति प्यारे राम के साथ अपने घर के बरामदे में सो रही थीं। आधी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अचानक मौसम खराब हुआ। तेज आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी, सरिता उठ कर घर के दरवाजे पर बांधी गई बकरी को अंदर करने का प्रयास कर रही थी। तभी सरिता आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। ग्रामीण आनन फानन में उसे रात में ही डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।