अधिवक्ता निबन्धक कार्यालय पर बैठे एक दिवसीय धरने पर
अधिवक्ताओं ने शाहगंज सुल्तानपुर मार्ग किया जाम
अधिवक्ताओं ने फूंका कानून मंत्री का पुतला
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर। बार काउंसिल ऑफ-उत्तर प्रदेश के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में अधिवक्ता समिति शाहगंज के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष भौलेन्द्र कुमार यादव व महमंत्री डॉ दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता रजिस्ट्री ऑफिस नायब तहसीलदार कार्यालय एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर अधिवक्ताओं ने महामहिम को प्रेषित ज्ञापन उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा । अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम शाहगंज को सौंपा। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ बताया। कहा कि जब तक एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 वापस नहीं लिया जाता है तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व शाहगंज अधिवक्ता समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित करके सभी स्टैम्प वेण्डरो को सूचित किया गया था कि मंगलवार को स्टाम्प की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। जिसकी सूचना उपनिबन्धक शाहगंज जौनपुर को भी समिति द्वारा दे दिया गया था।
इसके उपरांत बैठक में बार कौन्सिल आफ इंडिया और बार कौन्सिल उत्तर प्रदेश के आवाहन के समर्थन में पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेकर अधिवक्ता समिति शाहगंज द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।उक्त अधिवक्ताओं द्वारा तहसील गेट पर नारेबाजी की गई। शाहगंज सुल्तानपुर मार्ग पर भी कुछ समय अधिवक्ताओं के द्वारा चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। रजिस्ट्री ऑफिस के मुख्य गेट पर अधिवक्ताओं के द्वारा एकदिवसीय हड़ताल करते हुए जमीन पर बैठ गए। काले कानून वापस लो, कानून मंत्री मुर्दाबाद, काला कानून वापस लो अधिवक्ता एकता जिंदाबाद जैसे नारें लग रहे थे।
उक्त अवसर पर भौलेन्द्र कुमार यादव सुभाष चंद्र यादव डॉ दुर्गा प्रसाद वीरेंद्र कुमार यादव विमलेश चंद यादव नितेश कुमार यादव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ओम प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।