Home जौनपुर Prayagraj News जगदीश साहित्य संस्थान द्वारा भारत के कवियों का हुआ भव्य...

Prayagraj News जगदीश साहित्य संस्थान द्वारा भारत के कवियों का हुआ भव्य सम्मान*

0
जगदीश साहित्य संस्थान द्वारा भारत के कवियों का हुआ भव्य सम्मान*

जगदीश साहित्य संस्थान का विराट कवि सम्मेलन और भव्य पुस्तक विमोचन संपन्न

प्रयागराज। आज हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज में जगदीश साहित्य संस्थान प्रयागराज द्वारा संस्था के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भव्य साहित्यकार सम्मान, विराट कवि सम्मेलन और पुस्तक विमोचन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से पधारे 61 प्रतिष्ठित कवियों- साहित्यकारों को माल्यार्पण, सम्मान पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, एवं संस्थागत साझा काव्य संकलन “मेरी उड़ान” भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव जगदीश कौर की एकल पुस्तक “मेरी उड़ान” का लोकार्पण किया गया जिसका मुख्यपृष्ठ आवरण चित्रण प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने किया है,साथ ही छत्तीसगढ़ निवासी सुप्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा की आगामी फिल्मों के पोस्टर का उद्घाटन  मुख्य अतिथि  मा० न्यायमूर्ति वी सी दीक्षित व विशिष्ट अतिथि सरदार हरजिंदर सिंह,सरदार राजिंदर सिंह बेदी,सरदारनी गोविन्द कौर, रामदेव शर्मा राही जी,मधुकर राव लारोकर, गोरधन सिंह जी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का मंच परभव्य स्वागत सम्मान हुआ।

मंच पर कविता पाठ करने वाले तथा सम्मानित होने वाले श्रेष्ठ कवियों में :- डॉ. मधुकर राव लारोकर ‘मधुर’, शैलेन्द्र अंबिष्ट, हरि प्रकाश ‘सरल’, सूरज कांत, भारत भूषण अरोड़ा ‘जज्बाती’, अरविन्द मालवीय, कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा,रेखा शंखवार, मधु कैथवार, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. देवीदीन अविनाशी, डॉ. भारतेंद्र सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार वर्मा जी, कवि उमानाथ त्रिपाठी, आनंद श्रीवास्तव, हरजिंदर कौर, डॉ. प्रतिभा गर्ग (सिंगापुर), शशि भार्गव, अवधेश श्रीवास्तव, डॉ.ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ. रामनिवास, डॉ. मधुसूदन तिवारी, डॉ. अमनप्रीत कौर कंग, डॉ. टी. जे. एस. सिद्धू, डॉ. मीना परिहार, डॉ. कुमार वर्मा, वर्तिका सिंह, चंद्रकांत मिश्र, जया मोहन, रंजना पांडेय ‘मुक्ता’, श्रीधर पाण्डेय, सुनील दत्त मिश्रा, विनय साहू ‘निश्छल’, जहीर ललितपुरी, आदर्श पाण्डेय, डॉ.शशि जायसवाल, गोरधन सिंह ‘जहरीला’, ममता शर्मा तरिणी, चन्द्रप्रसाद ‘चन्द्र’, मेघराज ‘मेघ’, प्रो. जहाँआरा ‘गुल’, प्रो. शरद नारायण खरे, मनिंदर कौर ‘मन’, डॉ. मुमताज, डॉ. नवीन मौर्या ‘फ़ायर बनारसी’, अनामिका संजय अग्रवाल, नरेंद्र वर्मा, अनिल राही, तथा डॉ.बी.एल.सैनी आदि प्रमुख रहे जिन्होंने अपनी कविता पाठ से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन मनमोहन सिंह तन्हा ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव शर्मा राही जी , और भारत भूषण अरोड़ा जज्बाती जी ने की।संस्था संस्थापक श्रीमती जगदीश कौर ने पूरे भारत से आए सभी कवियों तथा अतिथियों का ससम्मान आभार व्यक्त किया।।

Previous articleJaunpur News सरपतहां में खेत जोतते समय रोटावेटर में फंसे किसान की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार | Aawaz News
Next articleJaunpur News खुटहन में करबला से लौटते समय हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, तीन घायल