Home जौनपुर Pratapgarh News प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: सिरफिरे प्रेमी ने...

Pratapgarh News प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: सिरफिरे प्रेमी ने शिक्षिका को जिंदा जलाया

4
0

 

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह स्कूल जा रही एक निजी स्कूल की शिक्षिका नीतू यादव उर्फ नीलू (22) को उसके सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया। प्रेमी ने शिक्षिका पर पेट्रोल उड़ेल उस जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी। जिससे शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं, प्रेमी भी झुलस गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। शिक्षिका की मौत के बाद परिजन प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

एकतरफा प्यार में पागल था युवक

पुलिस की मुताबिक, कोहड़ौर थाना अंतर्गत लौली गांव निवासी विकास यादव प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली नीतू यादव से एकतरफा प्यार करता था। गुरुवार सुबह नीतू घर से स्कूल के लिए निकली रास्ते में विकास ने नीतू पर पेट्रोल उड़ेल उस पर माचिस की जलती हुई तीली फेंक दी। जिंदा जलने से नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रुप से झुलस गया। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रायबरेली में रेफर कर दिया गया।

शादी तय होने से बौखलाया था

जांच में पता चला कि 02 मार्च को शिक्षिका नीतू यादव की शादी होने वाली थी। शादी तय होने के बाद से ही विकास बौखलाया हुआ था। सूत्रों की मानें तो, सुबह शिक्षिका स्कूल जा रही थी। शादी तय होने से नाराज प्रेमी उससे रास्ते में झगड़ने लगा था। विरोध करने पर प्रेमी ने उस पर पेट्रोल डालकर नीतू को आग के हवाले कर दिया था। खुद को बचाने के लिए नीतू गेहूं के खेत की तरफ भागी, मगर आग की लपटों में आकर वह जिंदा जल गई। घटना के बाद शिक्षिका के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी ने दल-बल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से विकास यादव की बाइक और पेट्रोल की बोतल बरामद हुई है। इसके अलावा प्रेमी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका से शादी न होने का दुख व्यक्त किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि “तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता, मैंने तुम्हें पाने की बहुत कोशिश की।”

Previous articleअरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने पर स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया गया..
Next articleJaunpur News सल्तनत बहादुर पी जी कालेज के छात्र , छात्राएं स्मार्टफोन पाकर खुशी से हुए गदगद