जौनपुर में हर ग्राम पंचायत पर आयोजित होंगे सेचुरेशन कैंप, मिलेगा ई-केवाईसी व किसान आईडी बनाने का अवसर
जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025 के अंतर्गत जौनपुर जिले में 5 से 31 मई तक ग्राम पंचायत स्तर पर सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जा सके और किसी को भी लाभ से वंचित न रहना पड़े।
कैंप में मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं:
- नया किसान आवेदन फॉर्म भरना
- ई-केवाईसी अपडेट कराना
- भूमि सत्यापन (Land Verification)
- फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी) बनवाना
- आधार सीडिंग (DBT Enabled)
उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि ऐसे किसान जो अभी तक योजना से वंचित हैं, वे इन कैंपों में आकर पंजीकरण कर सकते हैं। फार्मर आईडी (किसान पहचान पत्र) बनवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है, और इसके बिना पीएम किसान योजना की आगामी किस्त नहीं मिल सकेगी। यही नहीं, अन्य सरकारी योजनाएं जैसे केसीसी (Kisan Credit Card), फसल बीमा योजना, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य), और कृषि सब्सिडी का लाभ भी प्रभावित हो सकता है।
कैंप में उपस्थित रहेंगे ये अधिकारी:
- ग्राम स्तर के विलेज नोडल अधिकारी
- लेखपाल
- जन सेवा केंद्र संचालक (CSC Operator)
- पंचायत सहायक
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधि
किसान इन कैंपों में या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी जैसी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।