
*मानी (खेतासराय, जौनपुर)*
इमाम हुसैन की शहादत की याद में चल रहे मजलिसों और जुलूसों के बीच अंजुमन पैगामे हुसैनी तिघरा ने नौहा-ख़्वानी किया । इस कार्यक्रम की सबसे अहम बात यह रही कि इसमें हिंदू नौहा-ख़्वां जनाब अभिनाश यादव ने अपने हम-नवा साथियों के साथ मिलकर नौहा पेश किया।
जनाब अभिनाश यादव ने बड़े जज़्बात और अदब के साथ नौहा पढ़ा – “देख मुसलमा तेरे अरब से मेरा भारत अच्छा है, भारत के कोने-कोने में शाहे ज़मन का चर्चा है।” यह नौहा सुनते ही मौजूद अकीदतमंदों में रूहानी कैफ़ियत छा गई और हर कोई भावुक हो उठा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मिसाल हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की सबसे बड़ी पहचान है, जिसमें मजहबी सरहदों को भूलकर सब मिलकर इमाम हुसैन की याद में शिरकत करते हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या में अंजुमन के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अंजुमन पैगामे हुसैनी के पदाधिकारियों ने अभिनाश यादव और उनके साथियों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह प्रस्तुति समाज में भाईचारे का संदेश देती है।