Home जौनपुर Jaunpur News समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने...

Jaunpur News समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर जोर

0

जौनपुर: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मंगलम लॉन, मियांपुर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, मतदाता सूची की निगरानी, और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जनसंवाद कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

➡️ पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम: जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पीडीए एकता और जागरूकता के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

➡️ मतदाता सूची पर विशेष ध्यान: जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपन और संशोधन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सटीक मतदाता सूची तैयार करना जरूरी है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो।

➡️ बहुजन समाज को जोड़ने पर जोर: कार्यकर्ताओं से बहुजन समाज, शोषित और वंचित वर्गों को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई

बैठक को इन नेताओं ने किया संबोधित

बैठक को विधायक तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, सुशील दुबे, राजन यादव, कलीम अहमद, महेंद्र यादव, प्रभानंद यादव, रत्नाकर चौबे, सुरेश यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, डॉ. सरफराज़ खान, इरशाद मंसूरी, अनवारूल हक गुड्डू, लाल मोहम्मद राईनी, कमलेश यादव, दीनानाथ सिंह, राहुल त्रिपाठी, मनोज मौर्य, दीपक विश्वकर्मा, डॉ. जंगबहादुर यादव, रमेश साहनी, विवेक यादव, हवलदार चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

डॉ. अजय यादव का स्वागत

बैठक में डॉ. अजय यादव को मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डॉ. अमित यादव, राजकुमार बिंद, सुशील श्रीवास्तव, प्रवीण निषाद, गुलाब यादव, धीरज बिंद, जयप्रकाश प्रिंसू, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, चंद्रशेखर यादव, प्रेमशंकर यादव, समर बहादुर यादव, रामकेश बिंद, अरविंद यादव, अनुज दुबे, अमजद अंसारी, लालजी यादव, प्रदीप शर्मा, शिवांशु यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया

Aawaz News