खेलकूद प्रतियोगिता से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास: विधायक रमेश सिंह
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर । शाहगंज स्टार स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शाहगंज के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता शाहगंज विधानसभा विधायक रमेश सिंह ने फुटबॉल पर किंक मारकर शुरूआत किया। सरस्वती शिशु मंदिर बरदहिया के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैंड-बाजो के द्वारा स्वागत किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहगंज की बच्चियों ने सांस्कृतिक प्रतिभा बिखरी। शाहगंज स्टार स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष मनीष सिंह ने शाहगंज विधायक रमेश सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संरक्षक प्रदीप जायसवाल, सिक्रेट्री ताहिर जफर खान, कोषाध्यक्ष गनेश चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दिया एवं विधायक रमेश सिंह ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इस तरह का आयोजन बहुत ही हितकारी है।