Home जौनपुर Jaunpur News शाहगंज की टाई केयर संस्था द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान...

Jaunpur News शाहगंज की टाई केयर संस्था द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान मजदूर दिवस पर हुआ संपन्न

84
0

 

जौनपुर न्यूज़ | Aawaz News

जौनपुर, शाहगंज:
टाई केयर संस्था, शाहगंज द्वारा सामाजिक समरसता और महापुरुषों की विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ। यह अभियान 11 अप्रैल 2025 को महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में प्रारंभ हुआ था और 30 अप्रैल तक लगातार चला।

अभियान के दौरान संस्था की टीम ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर समाज में संवेदनशीलता, समानता और सामाजिक जागरूकता फैलाने का कार्य किया। मुख्य रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार, अस्पृश्यता के खिलाफ संघर्ष, और डॉ. भीमराव अंबेडकर के समतामूलक समाज के सपनों को युवाओं के बीच प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

1 मई को आयोजित समापन गोष्ठी का संचालन पिंकी जी ने किया। इस अवसर पर संस्था सचिव कंचन जी, बिदोत्मा, सौगंध, पूजा, शीलन, किरण, कलावती, सबिता, बंदना सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों की उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव कंचन जी ने सभी प्रतिभागियों और समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।

Previous articleJaunpur News पिता की हत्या के आरोपी कर रहे हैं दबंगई, पत्रकार ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
Next articleJaunpur News नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, अदालत ने कहा– ‘अभ्यस्त अपराधी’