मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिग युवती शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है। युवती के पिता की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 87 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री की शादी 31 मई को तय कर रखी थी, लेकिन 6 मई की रात करीब 2 बजे उनकी पुत्री अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
बाद में युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें उसने खुद बताया कि जिस व्यक्ति का मोबाइल इस्तेमाल कर रही है, वह उसी के साथ घर से निकली है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है।