
आवाज़ न्यूज़
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर युवक ने किया बलात्कार। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुस्लिम धर्म की एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है। उसे एक लड़के ने शादी का झांसा देखकर काफी दिनों से संपर्क बनाए रखा। और उसकी इज्जत से खेलने के बाद जब लड़की और उसके घर वालों ने शादी के लिए कहा तो लड़के और लड़के के परिजन शादी करने से इनकार करने लगे। नाबालिक लड़की की माता द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और विवेचना पुलिस चौकी प्रभारी पुरानी बाजार को सौंपी गई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का यह मानना है कि दारोगा जी के द्वारा की जा रही विवेचना से क्या पीड़ित परिवार यह उम्मीद रखें कि अब उसे इंसाफ मिल जाएगा। यह तो आने वाला अब समय ही बताएगा। खैर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।