
बदलापुर (जौनपुर)। स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के संयोजकत्व में गुरुवार की शाम “आज की शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत इंदिरा चौक बदलापुर को शानदार लाइटिंग से सजाया गया। पूरे चौक को दुधिया रंग की झालरों से इस तरह सजाया गया कि मानो पूरा इलाका रोशनी की चादर में लिपट गया हो।
सांय काल होते ही चौक पर लगे “मेरा प्यारा बदलापुर” बोर्ड की सुंदरता देखने के लिए लोग अपने वाहन धीमे कर रुक-रुक कर निहारते नजर आए। आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी लाइटों ने लोगों का मन मोह लिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने इंदिरा चौक के साथ-साथ चारों ओर जाने वाली सड़कों को भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया, जिससे चौक की खूबसूरती और भी निखर गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।