अजवद क़ासमी
जौनपुर:- जौनपुर यूनानी डॉक्टर्स के तत्वावधान में हकीम अजमल खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विश्व यूनानी दिवस पर जौनपुर मीट यूनानी डॉक्टर्स कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला विशेषरपुर में स्थित अरफ़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस हाल में डॉ.क़मर अब्बास की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. फैयाज़ अहमद अलीग पूर्व प्रोफेसर आई.एस.टी.सी आज़मगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ.सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ एहतेशाम ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। उसके बाद तमाम मेहमानों का माल्यापर्ण करके और मोमेंटो पेश करके स्वागत व अभिनंदन किया।
प्रोग्राम को संबोधित करते हुऐ डॉ.सरफ़राज़ खान ने कहा कि डॉक्टर होना समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में मुझसे जो हो सकेगा प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि डॉ.फैयाज़ अहमद अलीग ने कहा कि सिर्फ़ इस तरह से कार्यक्रम करने से यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा नहीं मिलने वाला है हमें उसको इस्तेमाल में लाने की आवश्यकता है। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.क़मर अब्बास ने कहा कि आज ज़रूरत इस बात की है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति को बेदारी मुहिम के ज़रिए आम किया जाए और लोगों को इससे जोड़ा जाए उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे बड़े कार्यक्रम का आयोजन विश्व यूनानी दिवस पर आयोजन किया जायेगा।
आयोजक डॉ. मोहम्मद दानिश ने सभी उपस्थित डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. अर्शी नवाज़ ने किया। इस अवसर पर डॉ.सईद अख़्तर,डॉ.तारिक़ शेख़,हकीम शाहरुख़,डॉ.मोहम्मद अंज़र खान,डॉ. असद अहमद,डॉ.अक़दस,डॉ.शहाबुद्दीन,डॉ.हैदर अब्बास,डॉ.इरफान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।अंत में आयोजक डॉ. मोहम्मद दानिश ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।