Aawaz news
जंघई। 19 मई की रात जंघई- बरियारपुर स्टेशन के बीच असवां गाँव के पास रेलवे की ओएचई की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरपीएफ जंघई व सीआईबी लखनऊ की टीम ने माल सहित दो चोरो को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
जंघई प्रयागराज रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे के पास बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच असवां गाँव के पास बिछाई जा रही इलेक्ट्रिक तार ओएचई को चोरो ने 19 मई की रात काट कर वाहन से लाद ले गये थे चोरी की जानकारी होने के बाद रेल महकमे मे हडकम्प मच गया था उच्च अधिकारी मौके पर पहुच गये थे । जिस पर आरपीएफ जंघई ने रेल सम्पत्ति चोरी अधिनियम की धारा मे मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर आरपीएफ जंघई व सीआईबी लखनऊ चोरी की खुलासा मे लगी थी सोमवार को टीम ने वाराणसी के बनौली निवासी विकास पुत्र खंझाटी तथा धीरज पुत्र राजेन्द्र प्रताप गौड़ को 22 मीटर लम्बा ओएचई तार के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उपयोग की गयी मैजिक वाहन को भी बरामद किया है तथा उनके अन्य 3 साथियों को भी वाण्टेड किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे जंघई आरपीएफ इन्सपेकटर एके सिंह परमजीत एसआई तथा कास्टेबल मोहन प्रकाश व सीआईबी लखनऊ एसआई आनन्द सिंह अपने टीम के साथ शामिल रहे।
आरपीएफ इन्सपेकटर जंघई ए के सिंह का कहना है की चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।