Home जौनपुर Jaunpur News राका गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

Jaunpur News राका गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

0

 

जौनपुर। जिले की पुलिस ने अंतरजनपदीय लूट गैंग राका का भंडाफोड़ करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, नकदी और बाइक बरामद की है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अपराध पर रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा और उनकी टीम ने 3 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे छेरहटी पुलिया के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शिवम चौबे (पुत्र कमलेश चौबे) – निवासी ग्राम नीबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही।
  2. विनय मिश्रा (पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा) – निवासी ग्राम नीबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही।
  3. अर्पित गौतम (पुत्र महेंद्र गौतम) – निवासी ग्राम छनौरा पट्टी बेजाव, थाना सुरियावां, जनपद भदोही।
  4. विजय बिंद (पुत्र भगवती प्रसाद बिंद) – निवासी ग्राम बरामदपुर, थाना सरायममरेज, जनपद प्रयागराज।

बरामदगी:

  • ₹9000 (थाना सुरेरी में दर्ज लूट के मुकदमे से संबंधित)
  • ₹2600 (थाना सिकरारा में दर्ज लूट के मुकदमे से संबंधित)
  • एक मोटरसाइकिल
  • एक मोबाइल (झपटमारी का)
  • एक देसी तमंचा (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस (शिवम चौबे के पास से बरामद)

अपराध और कानूनी कार्रवाई:

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देता था और एक और वारदात की योजना बना रहा था। आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 07/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की उम्मीद है।

Aawaz News