Home जौनपुर Jaunpur news रंजिश को लेकर युवक को गोली मारने का आरोप, पुलिस...

Jaunpur news रंजिश को लेकर युवक को गोली मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

0

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी अन्तर्गत थौर गांव में मंगलवार को गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दिव्यांशु मिश्र पुत्र उमेशचंद्र मिश्र और अंकित मिश्र पुत्र अच्छेलाल मिश्र के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। इसी विवाद को लेकर दिव्यांशु पर गोली चलाए जाने की बात सामने आई।

सूचना पर पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और थाना प्रभारी गजानंद चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि दिव्यांशु घर के सामने टहल रहे थे, तभी अंकित मिश्र ने पीछे से आकर उनके पैर में गोली चला दी और फरार हो गया।

घायल दिव्यांशु को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मौके पर फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर जांच की। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि अब तक जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Previous articleJaunpur News भोजन के बाद प्लांट पर गया युवक, सुबह फांसी पर लटका मिला
Next articleJaunpur news जौनपुर: न्यायालय के आदेश पर पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज