Home जौनपुर Jaunpur News मछलीशहर में सड़क हादसा: बस चालक की बाइक की टक्कर...

Jaunpur News मछलीशहर में सड़क हादसा: बस चालक की बाइक की टक्कर से मौके पर मौत, आरोपी फरार

0

 

जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

मछलीशहर-जंघई मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्राइवेट बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बस चालक की हुई दर्दनाक मौत

मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव निवासी विजय शंकर शर्मा उर्फ भोनू (55) वर्ष, वर्षों से प्राइवेट बस चालक के रूप में कार्यरत थे। बीते कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रहे थे। शनिवार की देर शाम वह गांव के कुछ लोगों के साथ मछलीशहर एक वाहन की मरम्मत कराने पहुंचे थे।

चाय पीने के बाद हुआ हादसा

वाहन रिपेयरिंग में देरी देखते हुए विजय शंकर ताजुद्दीनपुर नहर की पुलिया के पास स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने चले गए। चाय पीने के बाद जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी जंघई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक सवार के खिलाफ FIR दर्ज

मृतक के भाई कृपा शंकर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक की एकमात्र पुत्री है, जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है।

Previous articleJaunpur news कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर – संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह
Next articleJaunpur news जौनपुर: मड़ियाहूं में सई नदी किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही जांच