खुटहन, जौनपुर: ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रधानाध्यापक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा
इस कार्यशाला में एआरपी राजीव सिन्हा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए इसके लाभ और क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। वहीं, आरपी वेंकटेश्वर विश्वकर्मा ने प्री-प्राइमरी शिक्षा की अवधारणा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
आंगनबाड़ी और स्कूलों में शिक्षा की बेहतरी पर जोर
कार्यक्रम में संदीप यादव ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भौतिक संसाधनों और टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा का पहला कदम होता है।
खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और परिषदीय विद्यालयों को मजबूत करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों और अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों से जोड़ने के लिए टीम भावना से कार्य करना जरूरी है।
निपुण भारत मिशन के तहत प्रेरणादायक उदाहरण
कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह के कार्यों का उदाहरण देते हुए बताया गया कि शिक्षा और शिक्षण में बेहतरी लाने से ही सरकार की “निपुण भारत” योजना सफल होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को “निपुण प्रदेश” बनाने के लिए कार्य करना होगा।
60 बच्चों को मिली स्टेशनरी किट
इस कार्यक्रम में 60 बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गई, जिससे उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
सम्मानित अतिथि एवं प्रतिभागी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत यादव, राजकुमार यादव (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ), मंत्री आलोक कुमार, उमाशंकर यादव ,मेवालाल, रामनारायण गुप्ता, वीरेंद्र बघेल, रामजी यादव, सर्वजीत यादव, रमाकांत यादव, जंग बहादुर यादव, जयप्रकाश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, रोहित सिंह, राकेश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ और नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया और अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया