Home जौनपुर Jaunpur News बहन की विदाई का सामान लूट ले गये बदमाश

Jaunpur News बहन की विदाई का सामान लूट ले गये बदमाश

0

जौनपुर। जलालपुर के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ओइना नहर पुलिया के पास करीब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

बताया गया कि जगापुर गांव निवासी जितेंद्र यादव शनिवार की रात करीब 8 बजे वाराणसी से अपने  बहन के विदाई के लिए सामान लेकर  बाइक से वापस अपने घर लौट रहें थे कि जैसे ही वह ओइना नहर पुलिया के पास पहुंचें उसी समय करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जितेंद्र को घेर लिया और  डरा धमाका कर  जितेंद्र से  बहन की विदाई के सामान  से भरा थैला,मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर  फरार हो गयें। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने  पर सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में  जूटी हुई है।

Previous articleJaunpur News नौ सूत्रीय मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleमणिपुर में ताजा हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत, भीड़ ने की भाजपा, कांग्रेस कार्यालयों में तोड़फोड़