मुंगराबादशाहपुर
जौनपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। यह महिला उत्तर प्रदेश पुलिस की उपनिरीक्षक (SI) की वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 205 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान दौलतिया हनुमान मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुस्तैद थी। इसी दौरान निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय सटवा तिराहे के पास एक संदिग्ध महिला पुलिस दरोगा की वर्दी में लोगों पर रौब झाड़ रही है। संदेह होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला रामचौकी गांव की ओर भागने लगी।
पकड़े जाने पर उसने खुद को भंडारी पुलिस स्टेशन, जौनपुर में तैनात बताया, लेकिन जौनपुर में ऐसा कोई थाना नहीं है। वर्दी पहनने के गलत तरीके और उसके हावभाव को देखकर पुलिस को शक हुआ। जब उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना असली नाम नूरजहां (पुत्री स्व. अली शेर खां, निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़) बताया।
फर्जी दरोगा का खुलासा
पूछताछ में नूरजहां ने कबूल किया कि वह फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर बस और ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करती थी और ढाबों पर मुफ्त में खाना खाती थी।
बरामदगी
गिरफ्तार महिला के पास से 550 रुपए, एक पोको मोबाइल फोन (IMEI-866473072286737/745) बरामद किया गया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने अपराध संख्या 0042/2025 के तहत BNS धारा 205 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।