Home जौनपुर Jaunpur News पुलिस ने तमंचा,कारतूस सहित 17 पशुओं के साथ वाहन समेत...

Jaunpur News पुलिस ने तमंचा,कारतूस सहित 17 पशुओं के साथ वाहन समेत चार पशु तस्करों को दबोचा

0

Aawaz News 

मुंगराबादशाहपुर।पुलिस ने मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोदहूं गांव के पास से ट्रक पर लदी 17 पशुओं को बरामद कर चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से एक अदद तमंचा,खोखा एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र के मुताबिक रात गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज मार्ग पर कुछ अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर पशुओं को लाद कर प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर की तरफ जाने वाले हैं। थानाध्यक्ष अपने सहयोगी उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्र, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह का० आनन्द कुमार सिंह हरीश कुमार ,जितेन्द्र यादव  विपिन यादव , राकेश मणि के साथ कोदहूं पुलिया के पास वाहन चेकिंग शुरू किया। थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया।जब पुलिस ने रूकने का संकेत दिया गया तो वाहन सवार तस्करो द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस बल ने किसी तरह से वाहन पर सवार चारो पशु तस्करो को गिऱफ्तार कर लिया गया और तलाशी लेने पर उनके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।वाहन पर लदे जानवरो को देखा गया तो उस पर 3 अदद गाय 2 अदद बछड़े , 7 अदद भैस तथा 5 अदद पडवा ट्रक पर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांध कर लादे गये थे ।पुलिस की पूछताछ में गिरफतार अभियुक्तों ने अपना नाम पता राहुल कुर्मी निवासी ग्राम बुधुवा थाना मझगवा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश , रमाशंकर मिश्र निवासी हैन्सी परजी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ ,सुशील कुमार कश्यप निवासी देवरी हरदोपट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ तथा धर्मेन्द्र दुबे निवासी कस्बा पनागर (जगमोहन वार्ड) थाना पनागर जनपद जबलपुर मध्य प्रदेश बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पशू क्रूरता अधिनियम मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Aawaz News