Home जौनपुर Jaunpur News पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस...

Jaunpur News पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर इकाई ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

 

Badlapur News पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर इकाई ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बदलापुर (जौनपुर)। जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर इकाई ने बुधवार को महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपा।

दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग

तहसील इकाई के अध्यक्ष हुबलाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही, मृतक पत्रकार के परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी अपील की गई।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें रखी गईं:

  • पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाए।
  • पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों (SC/ST एक्ट आदि) के मामलों का त्वरित निस्तारण हो।
  • प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ये पत्रकार रहे मौजूद

तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव के साथ राजकमल मिश्रा, रामजतन यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, भानुप्रताप, अभिषेक यादव, शुभम यादव, पंकज विंद, अनिल कुमार बबलू सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Aawaz News