Home जौनपुर Jaunpur News पति की प्रताड़ना से तंग खुटहन क्षेत्र की विवाहिता ने...

Jaunpur News पति की प्रताड़ना से तंग खुटहन क्षेत्र की विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला सिपाही ने बचाई जान

0

 

पति की प्रताड़ना से तंग खुटहन क्षेत्र की विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला सिपाही ने बचाई जान

शाहगंज/जौनपुर। पति के अत्याचार और मानसिक तनाव से परेशान एक विवाहिता ने रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन महिला सिपाही की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय खुशबू की शादी जनवरी माह में सरपतहां थाना क्षेत्र के दीपचंद नामक युवक से हुई थी। कुछ समय बाद खुशबू को पता चला कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, और तब से उनके बीच लगातार विवाद और घरेलू कलह होने लगी।

खुशबू का आरोप है कि उसका पति मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित करता है, जिसकी शिकायत सरपतहां थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

आख़िरकार, पति की प्रताड़ना से टूट चुकी खुशबू ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही की नज़र उस पर पड़ गई और उसने समय रहते बचा लिया। हालांकि, खुशबू के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया

इलाज के बाद पुलिस उसे कोतवाली लाई और समझाया-बुझाया, साथ ही आत्महत्या जैसे कदम दोबारा न उठाने का संकल्प दिलवाया गया

Previous articleJaunpur News बरसठी में रिश्तों को किया शर्मसार: सगी भतीजी को लेकर फरार हुआ चाचा, परिवार सहित गायब
Next articleJaunpur News परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का युवक ने किया अपहरण, पुलिस ने 72 घंटे में सकुशल बरामद कर भेजा आरोपी को जेल