केराकत (जौनपुर)। एक पुलिसकर्मी द्वारा न्याय की गुहार लगाने गए एक फरियादी का सरेआम कान मरोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना केराकत थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार की है।
जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार गौड़ नामक एक व्यक्ति की मिठाई की दुकान है। शनिवार की रात बाजार निवासी हरिश्चंद्र सेठ ने श्रवण से मछली तलने को कहा। श्रवण के मना करने पर हरिश्चंद्र सेठ ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। श्रवण ने इसकी शिकायत बजरंग नगर चौकी में दर्ज कराई।
जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो श्रवण चंदवक थाने पहुंचा और फिर से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद उपनिरीक्षक मदन शर्मा ने घटना में शामिल सभी लोगों को थाने लाने का आदेश दिया।
लेकिन, शाम तक चौकी पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी पीड़ित का हाल जानने नहीं आया। शाम तक कई सफेदपोश मामले में सुलह के लिए श्रवण और उसके परिजनों से संपर्क साधते रहे। मामला सुलह नहीं होने पर शाम को चौकी पर तैनात सिपाही वैभव सिंह अपने हमराही के साथ आए और मामले में सुलह करने का दबाव बनाते हुए पीड़ित श्रवण गौड़ का कान मरोड़ते नजर आए।
सिपाही का यह कृत्य चौराहे पर खड़े आमजन देखकर भौचक रह गए। सिपाही वैभव सिंह द्वारा पीड़ित का कान मरोड़ना पुलिसिया इक़बाल पर सवालिया निशान उठा रहा है।