Home जौनपुर Jaunpur News नौ सूत्रीय मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने...

Jaunpur News नौ सूत्रीय मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

Aawaz News 

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित नौ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपते हुए शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सीडीओ और जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाया और प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में डीआईओएस को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की समस्त समस्याओं निस्तारण कराये।

प्रत्येक माह नियमित वेतन देने, 10 वर्ष की सेवा पर चयन वेतनमान और 12 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान समयबद्ध देने जिससे एरियर की समस्या ना उत्पन्न हो, स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों का त्वरित वेतन देने, पदोन्नति की पत्रावली का डीआईओएस कार्यालय से समयबद्ध संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी भेजने, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों को उक्त पद की समस्त सुविधा देने, आए दिन शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों के साथ प्रबंधकों द्वारा अन्याय पूर्ण तरीके से किया जा रहे हैं

शोषण पर अंकुश लगाने, एनपीएस और मानव संपदा की कमयों को  शीघ्र दूर करने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यशैली में सुधार करने सहित विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करके अवगत कराने की बात कही और मुख्य विकास अधिकारी को निगरानी करने को कहा है। पत्रक देते समय प्रांतीय अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री, कमलनयन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन, जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिन्द जिला कार्यकारिणी के सदस्य विजयप्रकाश गौतम आदि उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News पुरातन छात्रों को चाहिए कि सर सय्यद के मिशन को आगे बढ़ाएं: अशरफ अंसारी
Next articleJaunpur News बहन की विदाई का सामान लूट ले गये बदमाश