Home जौनपुर Jaunpur News नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया ₹10 लाख...

Jaunpur News नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया ₹10 लाख दहेज मांगकर हत्या का आरोप

0

 

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर तकिया में मंगलवार की रात एक नवविवाहिता की फांसी पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना ने नया मोड़ तब ले लिया जब मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर ₹10 लाख की दहेज मांग को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार, तारापुर तकिया निवासी सुफियान का विवाह 9 अप्रैल 2025 को केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी सलामुद्दीन की पुत्री हिना के साथ हुआ था। मायके पक्ष का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त ₹10 लाख की मांग को लेकर हिना को प्रताड़ित कर रहे थे।

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात हिना अपने मायके से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तभी अचानक फोन कट गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली। जब मायके वाले पहुंचे तो शरीर पर चोटों के निशान दिखे।

वहीं, पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल, मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है।

Previous articleJaunpur News भाजपा सरकार किसानों की जमीन और हक़ की लूट कर रही है – अखिलेश यादव
Next articleJaunpur News जीआरपी जौनपुर ने बरामद किए 75 मोबाइल, 50 लोगों को सौंपे गए फोन