बदलापुर/ जौनपुर
नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में
शासन निर्धारित कार्यक्रम 15 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बदलापुर के तेज तर्रार एसडीएम योगिता सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने डीईसी व एलबेंडाजोल की गोली का सेवन कर सभी लोगों को खाने हेतु प्रेरित किया /ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व बदलापुर में फाइलेरिया की जांच कराई गई थी जहां चार रोगी पाए गए थे। जिसे देखते हुए ब्लॉक बदलापुर के 95 ग्राम पंचायतों में दो वर्ष से उपर सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीईसी व एलबेंडाजोल की गोली देने हेतु 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है/ स्वास्थ्य अधीक्षक डा. संजय दुबे ने कहा कि दोनों दवाएं सुरक्षित है खाली पेट सेवन नहीं करना है। गंभीर रूप से बीमार व गर्भवती को दवा नहीं लेनी है। पुनः उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्त्री व स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर अपने सामने सभी परिवारों को दवा खिलाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सजेस्ट सजेस्ट किया है कि शासन के ऐसे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।