Home जौनपुर Jaunpur News तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: पुड़िया खोलते ही उड़ गए...

Jaunpur News तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: पुड़िया खोलते ही उड़ गए महिला के सोने के जेवर

0

ठगों ने तांत्रिक बनकर दिया झांसा, पुलिस ने जांच शुरू की

आवाज़ न्यूज़ संवाददाता | शाहगंज, जौनपुर

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक महिला के साथ ठगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तांत्रिक का झांसा देकर ठगों ने महिला से सोने के जेवर हड़प लिए और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पुरानी बाजार निवासी एक महिला अपने पारिवारिक समस्या के समाधान के लिए एक तथाकथित तांत्रिक के पास गई थी। वहां पहले से बैठे कुछ ठगों ने खुद को तांत्रिक बताकर महिला से बातचीत की और उसकी परेशानी दूर करने का दावा किया।

ठगों ने महिला को एक पुड़िया देते हुए कहा कि इसे घर जाकर खोलना, सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। महिला जब पुड़िया लेकर घर पहुंची और उसे खोला, तो उसके सोने के जेवर गायब थे। ठगी का एहसास होते ही महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश में जुटी हुई है।

Previous articleJaunpur News उपजिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शराब की दुकान पर की छापेमारी
Next articleJaunpur News रेल हादसा: ट्रेन की चपेट में आईं सास–बहू, सास की मौत, बहू गंभीर