Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: हाईकोर्ट के निर्देश पर थाना प्रभारी समेत चार निलंबित,...

Jaunpur News जौनपुर: हाईकोर्ट के निर्देश पर थाना प्रभारी समेत चार निलंबित, पीड़ित ने लगाए धमकी और पैसे वसूली के आरोप

0

 

🕘 Aawaz News | जौनपुर | 11 जुलाई 2025

जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक जनहित याचिका दायर करना एक युवक को भारी पड़ गया। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप और पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद थाना प्रभारी समेत चार सरकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

▶️ क्या है पूरा मामला:

बड़ागांव निवासी गौरी शंकर सरोज ने जनहित याचिका दायर की थी।

आरोप है कि याचिका वापस लेने के लिए लेखपाल और पुलिसकर्मियों ने धमकाया।

पीड़ित के अनुसार, उसे जबरन वाहन में बैठाकर ले जाया गया और ₹2,000 लेकर छोड़ा गया।

▶️ हाईकोर्ट के आदेश पर कड़ी कार्रवाई:

मामला जब उच्च न्यायालय पहुंचा तो कोर्ट के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने स्वयं जांच की।

जांच के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, सिपाही पंकज मौर्य और नितेश कुमार गौड़ को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

साथ ही, आरोपी हल्का लेखपाल को भी निलंबित किया गया है।

▶️ मुकदमा दर्ज और प्रशासन में हलचल:

मुंगराबादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरी शंकर ने आरोप लगाया कि थाने ले जाकर उस पर दबाव बनाया गया और बाद में इंस्पेक्टर ने फोन कर धमकाया।

न्यायालय की सख्ती और एसपी की पारदर्शी जांच से एक गंभीर सच्चाई सामने आई है, जिससे शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: बदलापुर में डंपर से टकराकर बस गड्ढे में पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
Next articleJaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त अमृत लाल को किया गिरफ्तार, पंजाब में छिपाने की बात कबूली