Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सराफा व्यापारी से 1.3 किलो सोने की ठगी, पिता-पुत्रों...

Jaunpur News जौनपुर: सराफा व्यापारी से 1.3 किलो सोने की ठगी, पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज

0

 

जौनपुर, आवाज़ न्यूज़।

शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी से 1 किलो 329 ग्राम से अधिक सोने और आभूषण की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शाहगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र निवासी सराफा व्यवसायी ओम प्रकाश सेठ व उनके पुत्रों चंदन सेठ और कुंदन उर्फ उपकार सेठ के खिलाफ फ्रॉड, गबन, धमकी और कूटरचना जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

धनतेरस पर मांगा गया था भारी ऑर्डर, दीपावली बाद किया भुगतान से इनकार

शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी सराफा व्यापारी चंदन सोनी पुत्र स्व. राज कुमार सेठ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से ओम प्रकाश सेठ व उनके पुत्रों के साथ सोने के आभूषणों की थोक खरीद-बिक्री करता आ रहा था।

अक्टूबर 2024 में चंदन व कुंदन ने धनतेरस पर बिक्री के लिए अधिक मात्रा में आभूषणों की मांग की। इसपर चंदन सोनी ने 19 अक्टूबर 2024 को क्रमशः 607.492 ग्राम शुद्ध सोना और 721.560 ग्राम सोने के आभूषण की आपूर्ति की। कुल आपूर्ति 1329.052 ग्राम (1.3 किलो से अधिक) रही। आरोपियों ने दीपावली के बाद भुगतान का वादा किया।

फर्जी बिल और जान से मारने की धमकी का आरोप

चंदन सोनी का आरोप है कि दीपावली के बाद जब वह भुगतान के लिए गया तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और जो बिल उसे दिया गया, वह कूटरचित और फर्जी निकला। जब दबाव डाला गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने यह भी बताया कि मामले को लेकर स्थानीय व्यापारियों की मौजूदगी में पंचायत हुई, जिसमें आरोपितों ने पूरा लेनदेन स्वीकार किया और शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो साक्ष्य मौजूद हैं।

पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि चंदन सोनी की तहरीर के आधार पर ओम प्रकाश सेठ व उनके दोनों पुत्रों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना, गबन, धमकी, गाली-गलौज आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

विवेचना की जिम्मेदारी राज कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई राम प्रकाश यादव को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur News प्रतापगढ़ सड़क हादसे में बदलापुर के दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
Next articleJaunpur news सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ समाजवादी संगठनों का धरना, राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन