
जौनपुर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस को जहां पूरे देश में गुरुजनों का सम्मान किया गया, वहीं दूसरी ओर अटेवा (अधिनियमित शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ) ने इसे उपवास दिवस के रूप में मनाया।
अटेवा के प्रदेशीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु के आह्वान पर यह उपवास दिवस पूरे प्रदेश में आयोजित हुआ। इसी क्रम में अटेवा इकाई खुटहन ने भी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम संत निरंकारी आश्रम, दौलतपुर, खुटहन में सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जिसमें खुटहन क्षेत्र के तमाम शिक्षक व कर्मचारी शामिल रहे।
इस उपवास दिवस को सफल बनाने में अटेवा खुटहन के महामंत्री हौसिला प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, उपाध्यक्ष धनञ्जय यादव, दिव्यांशु सिंह, सरोज कुमार, अतुल बिन्द, विवेकानंद सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों का यह त्याग और संघर्ष ही एक दिन पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा।