
जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से चोरी की सात मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक पावर बैंक समेत कई सामान बरामद हुए।
शनिवार को प्लेटफार्म संख्या-6 पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह और आरपीएफ टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दक्षिणी छोर पर संदिग्ध हालात में खड़े युवक को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान बड़ागांव के कोहड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय मेहंदी उर्फ जमन पुत्र सिराज उर्फ जिशान के रूप में हुई।
जामा तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का सामान मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।