
आवाज़ न्यूज़, खुटहन (जौनपुर)।
खुटहन थाना क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तांडव मचाया। बेखौफ चोरों ने एक ही रात में सात घरों में धावा बोलते हुए नकदी सहित लाखों रुपये के गहने और सामान पार कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
केशरी प्रसाद के घर से चोर सूटकेस तोड़कर ₹5,000 नकद, कनफूल, चांदी की पाजेब, छागल, पायल और हसुली उठा ले गए।
लक्ष्मण के घर से सोने का मांग टीका, नथिया, झुमका, लॉकेट और चांदी की करधन चोरी हो गई।
ज्ञानेंद्र के घर से ₹12,000 नकद, लॉकेट, नथुनी, मीना और पायल पार कर लिया।
हीरावती पत्नी झिनकू के घर से सोने का हार, मांगटीका, नथिया, बाली, झाली और चांदी का सरपेट चोरी हुआ।
लहरी के घर से सोने की चेन और चांदी का चुल्ला ले उड़े।
श्यामप्रीत के घर से चोरों ने बॉक्स तोड़कर एक सोने का हार, मांगटीका, चांदी की छागल-पायल और ₹12,000 नकद पार कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर दर्ज कर जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों का पर्दाफाश किया जाएगा।