Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर में अयोध्या लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से...

Jaunpur News जौनपुर में अयोध्या लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, छह घायल

0

 

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर चौकी अंतर्गत गंधौना गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मां विंध्यवासिनी मंदिर (मिर्जापुर) से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे, जो दर्शन कर अयोध्या अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बोलेरो गंधौना गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वाहन में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Previous articleमहाराष्ट्र डॉक्टर सुसाइड: राहुल गांधी ने BJP पर हमला बोला – ‘संस्थागत हत्या’, अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप; परिवार ने मांगी फांसी की सजा
Next articleबिहार चुनाव: मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूटा, वायरल वीडियो में गिरते दिखे बाहुबली; बोले- जनता का प्यार मेरा हौसला