Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों...

Jaunpur News जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

 

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर, 06 अप्रैल 2025 — जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने प्रतापगढ़ से जौनपुर मार्ग पर इटहरा चौराहे के पास से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। दोनों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (UP62AS6754) बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 89/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. छोटू खाँन पुत्र अली अरब खाँ, निवासी ग्राम कैलीडीह, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 20 वर्ष।

2. विपिन कुमार (बाल अपचारी), पुत्र जवाहर लाल गौतम, निवासी कैलीडीह, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 15 वर्ष।

बरामदगी

एक चोरी की मोटरसाइकिल, रजिस्ट्रेशन नंबर: UP62AS6754

Previous articleवृंदावन मंदिर में चढ़ावे की नकदी गिनते समय बैंक अधिकारी ने चुराए पैसे, गिरफ्तार
Next articleJaunpur News: अटाला मस्जिद प्रकरण में कोर्ट ने विपक्षी को 2 जुलाई तक आपत्ति दाखिल करने का दिया समय