Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: प्रेम प्रसंग से चर्चा में आए खुशिहाल और प्रेमिका...

Jaunpur news जौनपुर: प्रेम प्रसंग से चर्चा में आए खुशिहाल और प्रेमिका ने की शादी, समाजसेवी के प्रयास से परिवार हुआ राजी

0

 

जौनपुर। जिले के भदेवरा गांव निवासी खुशिहाल राजभर का प्रेम प्रसंग आरा गांव निवासी एक युवती से चल रहा था। शुक्रवार की रात खुशिहाल अपनी प्रेमिका से मिलने आरा गांव पहुंचा, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस और समाजसेवी ने निभाई अहम भूमिका

घटना की सूचना पर भदेवरा गांव निवासी समाजसेवी सत्यानंद चौबे अपने स्वजनों के साथ आरा गांव पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

थाने पर युवती ने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी खुशिहाल के साथ ही रहना चाहती है। चूंकि दोनों ही बालिग थे, इसलिए पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को विवाह हेतु राजी किया। इसके बाद एक हलफनामा बनवाकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया।

समाजसेवी के प्रयास से हुई शादी

समाजसेवी सत्यानंद चौबे के प्रयासों से सोमवार को खुशिहाल की शादी उसकी प्रेमिका से कराई गई। शादी के बाद खुशिहाल अपनी दुल्हन को खुशी-खुशी लेकर घर चला गया।

Previous articleवक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, लेकिन लड़ाई जारी: ओवैसी, मदनी, अमानतुल्लाह ने कहा- कुछ प्रावधानों पर राहत मिली, अंतिम फैसले का इंतजार
Next articleJaunpur news जौनपुर: नाव से गिरने पर 9 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम