Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: पोखरे में डूबने से दो सगे भाइयों...

Jaunpur News जौनपुर: पोखरे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

0

 

जौनपुर: पोखरे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

गौराबादशाहपुर (जौनपुर), 21 मई 2025
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव के दो सगे भाइयों की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब दोनों भाई पास के दशरथा गांव में दोस्तों के साथ नहाने गए थे। पैर फिसलने के कारण वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।

मृतक बच्चों की पहचान और हादसे की जानकारी

  • ओम राय (13 वर्ष)
  • अर्जुन राय (11 वर्ष)
    दोनों, स्वर्गीय धीरज राय के पुत्र थे और अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए पोखरे पर पहुंच गए थे। हादसे के वक्त दोस्तों ने शोर मचाया, जिससे आसपास क्रिकेट खेल रहे युवक मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने ओम राय को जल्दी बाहर निकाल लिया लेकिन अर्जुन राय पोखरे की गहराई में चला गया।

स्थानीय युवकों की मदद और डॉक्टर की पुष्टि

करीब आधा घंटा मशक्कत के बाद अर्जुन को भी बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंचे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पांडेय ने तुरंत ओम को अपनी सरकारी जीप से लेकर चोरसंड सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद अर्जुन को भी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी भी पहले ही मौत हो चुकी थी।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। बच्चों की मां प्रियंका राय का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रियंका के तीन बच्चे थे जिनमें सबसे बड़ी बेटी वर्तिका राय (15 वर्ष) अब अकेली बची हैं।

Previous articleJaunpur News यूपी में बिजली कर्मियों का हल्ला बोल: 21 मई से विरोध प्रदर्शन, 29 से अनिश्चितकालीन हड़ताल
Next articleGhazipur News गाजीपुर में काशीदास पूजा के दौरान करंट लगने से चार की मौत, तीन गंभीर – गांव में मचा कोहराम