
जौनपुर (मछलीशहर): कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव में उस वक्त सन्नाटा छा गया, जब अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक घनश्याम गौतम के 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
त्योहार के बीच लौटकर घर आया और कर लिया आत्मघाती कदम
मृतक का परिवार बीते सप्ताह अमरोहा में आई बाढ़ के कारण पैतृक गांव कोटवा लौट आया था। रविवार को रक्षा बंधन को देखते हुए अमित अपने भाई अंकित, बहन पुष्पा, जीजा और माता जी के साथ मछलीशहर बाजार गया था। शाम करीब चार बजे वह यह कहकर घर लौटा कि उसे कुछ जरूरी काम है। घर पहुंचकर अमित ने दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली।
घर पहुंचते ही परिजनों ने देखा शव, मचा कोहराम
जब परिजन शाम को घर लौटे, तो उन्होंने अमित को फंदे से लटकता पाया। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। दुख की स्थिति में कोतवाली पुलिस को बिना सूचना दिए परिजन रात में शव घर ले आए।
सोमवार को पिता की सूचना पर पुलिस ने किया पोस्टमार्टम
सोमवार सुबह अमरोहा से लौटे पिता घनश्याम गौतम ने जब यह देखा, तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस कर रही जांच, परिवार में पसरा मातम
इस हृदयविदारक घटना से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।