Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: पुलिस की तत्परता से सुलेमानी चौराहा पर बड़ा बवाल...

Jaunpur News जौनपुर: पुलिस की तत्परता से सुलेमानी चौराहा पर बड़ा बवाल टला, 10 लाख के मुचलके पर चार लोग पाबंद

0

 

मंदिरों की सफाई और सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ  जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ की उपस्थिति में चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में चैत्र नवरात्रि रामनवमी के अवसर पर 5 और छह अप्रैल को विभिन्न राम मंदिरों/हनुमान मंदिरों/ देवी मंदिरों/वाल्मीकि मंदिरों/ शक्तिपीठों पर भव्यपूर्ण देवी गायन सप्तशती पाठ, अखंड रामायण कराया जाना है। इसी क्रम में जनपद में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित होगा। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। मंदिरों में गायन प्रस्तुति हेतु स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर संवाददाता

जौनपुर के नगर पंचायत जफराबाद में स्थित सुलेमानी चौराहा, एक बार फिर विवाद और तनाव का केंद्र बन गया। गुरुवार देर शाम फल की दुकान पर मामूली कहासुनी देखते ही देखते दो समुदायों के बीच टकराव का रूप ले बैठी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सांप्रदायिक बवाल की आशंका बन गई थी, लेकिन पुलिस की तेज़ सक्रियता ने बड़ा हादसा होने से रोक दिया।

फलों की दुकान से शुरू हुआ विवाद, दो समुदाय आमने-सामने

सुलेमानी चौराहा पर स्थित राजेंद्र कुमार की फल की दुकान पर एक मुस्लिम युवक के साथ जूस और मूल्य को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने फोन करके अपने-अपने समर्थकों को बुला लिया। कुछ ही देर में चौराहा पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

पुलिस की सक्रियता से टला सांप्रदायिक तनाव

हालात बेकाबू होते देख मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज राय तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। हालात बिगड़ते देख थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव को सूचना दी गई। वह भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने के लिए मशक्कत की।

पुलिस ने घटनास्थल से चार लोगों को हिरासत में लिया और तनाव को बढ़ने से रोका। रातभर चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

चार लोगों को 10 लाख के मुचलके पर किया गया पाबंद

थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर 10 लाख रुपए के मुचलके पर पाबंद किया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्हें भी जल्द ही नोटिस भेजकर पाबंद किया जाएगा।

सुलेमानी चौराहा बना विवाद का अड्डा

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलेमानी चौराहा पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां अक्सर मारपीट और साम्प्रदायिक टकराव की स्थिति बनती रहती है। वक्फ बिल को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट पर था।

Aawaz News